शामली, जून 19 -- व्यक्ति ने पुत्री के बरामद नहीं होने पर डीएम से मामले की शिकायत की है। बुधवार को नगर के एक मोहल्ला निवासी व्यक्ति ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि 22 अप्रैल की रात मोहल्ले की ही एक महिला सहित छह आरोपी उसकी तीन पुत्री को जबरदस्ती अपहरण कर ले गए थे। बाद में आरोपियों ने दो छोटी पुत्री को शामली रेलवे स्टेशन पर छोड़ दिया था। आरोप है कि मामले में पुलिस ने हल्की धाराओं में मुकदमा किया लेकिन, उनकी बेटी अभी तक बरामद नहीं हुई। पुलिस का कहना है कि युवती हाईकोर्ट में पेश हो गई है। हाईकोर्ट के आदेशानुसार कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...