हाथरस, जून 22 -- हाथरस। युवती के फोटो व अश्लील मैसेज सोशल मीडिया पर डाल कर उसे बदनाम किया जा रहा है। शहर के एक मोहल्ला निवासी एक अंजान व्यक्ति पर आरोप लगाते हुए साइबर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है। कोतवाली सदर इलाके के एक मोहल्ला निवासी व्यक्ति ने अपनी बेटी की शादी जनपद मथुरा क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक के साथ तय की थी। शादी छह महीने बाद होना तय हुआ। जिस युवक से युवती का रिश्ता तय हुआ, उस युवक पर किसी व्यक्ति द्वारा एक इंस्ट्राग्राम आईडी से बेटी के फोटो और अश्लील मैसेज करीब 15 दिन से डाले जा रहे हैं। इस बारे में बेटी से पूछताछ की तो उसने जानकारी न होने की बात कही। इस को लेकर पिता काफी परेशानी में आ गया, क्योंकि बेटी का रिश्ता टूटने के कगार पर आ गया है। साइबर थाने में मुक...