हापुड़, सितम्बर 14 -- कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती के साथ एक युवक ने फोटो खींच लिए। फोटो वायरल कर शारीरिक संबंध बनाने का दवाब बनाया। बात न मानने पर फोटो वायरल करने की धमकी दी। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज लिया। पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं शुक्रवार की रात को आरोपियों पर दरोगा से अभद्रता करने का भी आरोप लगा था। कोतवाली हापुड़ नगर क्षेत्र के एक गांव निवासी पीड़िता ने बताया कि वह पिलखुवा स्थित एक मेडिकल कालेज में बीफार्मा की तृतीय वर्ष की छात्रा है। पीड़िता ने बताया कि पिछले करीब 3 साल से मोहल्ला शिवगढ़ी निवासी अमन से दोस्ती थी । इसी दौरान करीब एक साल पहने अमन ने उसके साथ मेरे फोटो खीच लिए थे। तभी से वह उसे ब्लैकमेल करता आ रहा है कि अगर उसने आरोपी के साथ शारीरिक संबंध...