मुरादाबाद, नवम्बर 10 -- थाना क्षेत्र के गांव भीकनपुर निवासी युवती का प्रेम-प्रसंग जेसीबी चलाने वाले बिजनौर के निवासी युवक के साथ पिछले दो साल से चला आ रहा था, जिसकी जानकारी युवती के परिजनों को थी। बताया की युवती नाबालिक थी। इसी कारण कोई सूचना थाने को नहीं दी गई। एक माह पहले ही युवती बालिग हुई और रविवार को युवती के परिजनों ने युवती से फोन करवाकर प्रेमी युवक को गांव बुला लिया, जब देर रात को प्रेमी युवक प्रेमिका के घर पर पहुंचा तो युवती के परिजनों ने उसे बंधक बनाकर पुलिस के हवाले कर दिया। थाने में देर शाम तक विवाद चलता रहा। देर शाम को युवती के परिजनों ने युवती को युवक के साथ शादी कर भेजने की बात कही, लेकिन युवक के परिजनों ने थाने आने से साफ इंकार कर दिया। थाना पुलिस ने ही युवती को लिखित में देर शाम को प्रेमी युवक के हवाले कर दिया।

हिंदी हिन...