अतरौली (अलीगढ़), मई 14 -- अतरौली (अलीगढ़), संवाददाता। एक युवती के प्यार में सीमा पार करके पाकिस्तान पहुंचे बरला के बादल बाबू को वहां की अदालत ने एक साल कैद की सजा सुनाई है। साथ ही पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। इसकी जानकारी बादल का केस लड़ रहे अधिवक्ता ने उसके पिता को दी। हालांकि अधिवक्ता ने इस फैसले के खिलाफ अपील करने व दो माह के अंदर बादल की रिहाई कराने की बात कही है। बरला के गांव खिटकारी निवासी बादल बाबू को 27 दिसंबर 2024 को पाकिस्तान पुलिस ने गिरफ्तार किया था। वीजा या दस्तावेज मांगे तो वह नहीं दे सका था। इसके बाद उसे जेल भेज दिया था। बादल पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के मंडी बहाउद्दीन में 21 वर्षीय युवती के माउंग गांव पहुंचा था। दोनों ढाई वर्ष से फेसबुक पर दोस्त थे। बादल उससे शादी करना चाहता था, मगर युवती ने पाकिस्तान पुलिस को दिए...