मेरठ, नवम्बर 23 -- सांधन गांव में युवती के पैरों पर थूकने को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट, फायरिंग हुई। घटना में दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गए। पुलिस ने दोनों पक्षों की तरफ से 16 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इंचौली क्षेत्र के सांधन गांव निवासी युवती अपनी मां के साथ उपले लेने घर से जा रही थी। आरोप है कि वहां से गुजर रहे पड़ोसी संसार के बेटे रिंकू ने युवती के पैरों पर थूक दिया। युवती ने विरोध किया तो आरोपियों ने उनके साथ अभद्रता करते हुए मारपीट कर दी। मामला इस कदर बिगड़ा कि दोनों पक्ष एक दूसरे के सामने आ गए और जमकर मारपीट हुई। इस दौरान एक पक्ष की तरफ से फायरिंग भी की गई। घटना में दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गए। इंचौली पुलिस तत्काल गांव पहुंची और स्थिति को संभाला। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने रिंकू, अभि, अभिषेक, शिवा, संसार, व...