छपरा, दिसम्बर 26 -- दरियापुर। स्थानीय बाजार की एक युवती 22 दिसंबर को अचानक घर से लापता हो गई। काफी खोजबीन के बाद पिता ने शुक्रवार को थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पिता ने बताया कि युवती इंस्टाग्राम चलाती थी और किसी युवक से बातचीत करती थी। आशंका है कि शादी की नीयत से कोई उसे भगा ले गया है। पुलिस जांच में जुटी है। पुलिस कार्रवाई में 24 घंटे में 45 अभियुक्त गिरफ्तार छपरा, हमारे संवाददाता। सीनियर एसपी के निर्देश पर जिले के विभिन्न थानों की पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर 45 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई में शराब सेवन, विक्रय, भंडारण, परिवहन, हत्या के प्रयास, हत्याकांड व अन्य मामलों के फरार अभियुक्त शामिल हैं। 38 वाहनों से 70,500 रुपये जुर्माना वसूला गया। सोनपुर में अवैध पशु तस्करी के विरुद्ध कार्रवाई छपरा । गुप्त सूचना पर सोनपुर पुल...