मुरादाबाद, जुलाई 28 -- गलशहीद थाना क्षेत्र निवासी युवती के मोबाइल पर चार अलग-अलग नंबरों से वाट्सएप पर अश्लील वीडियो और मैसेज भेजे गए। विरोध करने पर आरोपियों ने तेजाब से हमला करने की धमकी दी। आरोपी तीन-चार माह से पीड़िता को परेशान कर रहे हैं। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने एक नामजद समेत तीन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। थाना गलशहीद के असालतपुरा चौकी क्षेत्र निवासी युवती ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीते तीन-चार माह से उसके मोबाइल पर चार अलग-अलग मोबाइल नंबर से अश्लील वीडियो भेजे जा रहे हैं। आरोप लगाया कि मैसेज भेजने वाला रातों को कॉल करके परेशान कर रहा है। कई बार आरोपी को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माना। कभी अश्लील मैसेज करके तो कभी अश्लील वीडियो भेज कर और वाइस कॉल करके गाली गलौज करता है। विरोध करने पर चेहरे पर एसिड डालने ...