रुडकी, मई 7 -- सिविल लाइंस क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी विवाहित युवक तीन दिन पूर्व एक युवती को अपने साथ लेकर चला गया था। आरोप है कि युवक पक्ष ने मंगलवार की शाम युवती के परिजन के साथ मारपीट कर दी। युवती के परिजन ने कार्रवाई की मांग की है। वह कोतवाली में पुलिस ने शिकायत भी की है। एसएसआई विनोद थपलियाल ने बताया कि तहरीर के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...