भागलपुर, अप्रैल 29 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। 22 अप्रैल की रात्रि 3 बजे सबौर रेलवे स्टेशन पर कामाख्या-गया एक्सप्रेस ट्रेन में खगड़िया जिला के मोजाहिदपुर वार्ड नंबर 5 निवासी सुनील पंडित की पुत्री 24 वर्षीय काजल कुमारी के पर्स, मोबाइल, नकदी चोरी और ट्रेन से गिरने के बाद इलाज के दौरान मौत मामले का खुलासा कर दिया गया है। जमालपुर रेल पुलिस अधीक्षक रमण कुमार चौधरी ने एसआईटी गठित की थी। एसआईटी की टीम ने इस मामले में घोघा थाना क्षेत्र के जानीडीह वार्ड नंबर 8 निवासाी आनंदी गोस्वामी, बांका जिला के बाराहाट वार्ड नंबर 1 निवासी मो. सिद्दिक और अमन कुमार उर्फ अमानिया उर्फ छोटू को चोरी किया गया मोबाइल, घटना में प्रयुक्त किए तीन मोबाइल और 2450 रुपये नकदी के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। एसआईटी ने 50 जगहों के खंगाले सीसीटीवी फुटेज एसआईटी ने भागलपुर...