बस्ती, मई 7 -- छावनी, हिन्दुस्तान संवाद। छावनी थानाक्षेत्र में युवती से अश्लील इशारा करने के बाद हुए विवाद में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामला दो समुदायों से जुड़ा होने के कारण पुलिस ने सतर्कता बढ़ा दी है। थानाध्यक्ष छावनी जनार्दन प्रसाद ने बताया कि केस दर्ज कर एक युवक का चालान किया गया है। आरोप है कि थानाक्षेत्र के एक गांव में सोमवार को बाइक सवार तीन युवकों ने बाग से गुजर रही एक लड़की को अश्लील इशारा किया और एक पर्ची पर मोबाइल नंबर लिखकर फोन करने को कहा। लड़की ने युवकों को मोबाइल नंबर देने से मना कर दिया और घर पहुंचकर आपबीती बताई। लड़की के परिजनों ने मौके पर खड़े युवकों से पूछा तो मनबढ़ युवकों ने लड़की के भाई और लड़की से मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि थोड़ी देर बाद मनबढ़ युवकों के साथ अन्य कई लोग लड़की के घर पर पहुंच गए और मारपीट क...