देवरिया, सितम्बर 17 -- महुआडीह(देवरिया) , हिन्दुस्तान टीम। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक युवती को भागने के मामले में दो पक्षों के करीब आधा दर्जन लोग आमने सामने हो गए। इस मामले में पुलिस ने अपहरण का केस दर्ज कर जांच में शुरू कर दी है। महुआडीह थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक महिला ने मंगलवार को महुआडीह पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि दो दिन पूर्व उसकी 22 वर्षीय बेटी को गांव का ही एक युवक बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। घर पर पूछने पर जाने से मारने की धमकी दी जा रही है। दोनों के परिजन आमने-सामने हो गए और कहासुनी भी हो गई। इस मामले युवती की मां ने गांव के शाकिर अली पुत्र मोहमद्दीन के विरुद्ध केस दर्ज कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...