गोरखपुर, जून 16 -- हरपुर बुदहट, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के औराई में गुरुवार शाम 21 वर्षीय युवती सुमित्रा की खुदकुशी के मामले में पुलिस ने पड़ोसी शुभम लोहार व उसके घरवालों पर केस दर्ज कर लिया है। भाई का आरोप है कि पड़ोसी शुभम के फोन से बहन परेशान हो गई थी। वह नंबर बदल-बदल कर फोन करता था। उसके घरवालों से भी शिकायत की गई थी, लेकिन उसकी हरकतों में सुधार नहीं हुआ था। एसओ हरपुर बुदहट मदनमोहन मिश्र ने बताया कि मृतका के भाई की तहरीर पर सुभम लोहार और उसके परिजनों पर केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...