गोरखपुर, जुलाई 15 -- हरपुर बुदहट, हिंदुस्तान संवाद। हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के औराई गांव में 14 जून को गांव के एक शोहदे से तंग आकर 20 साल की युवती ने खुदकुशी कर ली थी। मामले में फरार चल रहे आरोपित शुभम विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। युवती के भाई की तहरीर पर पुलिस आरोपी पर केस दर्ज कर उसकी तलाश कर रही थी। भाई ने आरोप लगाया था कि आरोपी आए दिन विभिन्न मोबाइल नम्बरों से मेरी बहन को फोन कर परेशान करता था, जिससे तंग आकर बहन ने फांसी लगा ली। पुलिस तभी से मोबाइल नम्बरों की जांच कर आरोपी की तलाश कर रही थी कि 14 जुलाई को सोनबरसा चौकी प्रभारी विजय गोंड़ और सिपाही अखंड प्रताप सिंह ने आरोपी शुभम विश्वकर्मा को स्थानीय थाना परिसर से हिरासत में लेते हुए न्यायलय पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन...