देहरादून, दिसम्बर 4 -- देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। युवती के खिलाफ सोशल मीडिया पर लगातार बदनाम करने की पोस्ट करते हुए एक युवक ने उसका रिश्ता तुड़वा दिया। परेशान पीड़िता की शिकायत पर पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट और अन्य संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर पटेलनगर सीबीएस अधिकारी ने बताया कि थाना क्षेत्र निवासी युवती ने तहरीर दी। कहा कि उसका रिश्ता सहारनपुर निवासी युवक के साथ हुआ था। आरोप है कि इसके बाद सहारनपुर के ही रहने वाले गौतम जलोत्रा ने उसे सोशल मीडिया पर बदनाम करना शुरू कर दिया। कुछ निजी फोटो सार्वजनिक करके रिश्ता तुड़वा दिया। आरोपी आए दिन पीड़िता का पीछा करते हुए कार्यस्थल के पास तक पहुंच जाता है। इंस्पेक्टर अधिकारी ने बताया कि की पीड़िता की शिकायत पर आरोपी संजय जलोत्रा के खिलाफ संबंधित ...