देहरादून, अक्टूबर 13 -- देहरादून। जाखन क्षेत्र में युवती के कहने पर एक युवक पर हमला किए जाने का मामला सामने आया है। एसओ राजपुर प्रदीप सिंह रावत ने बताया कि कृष्णा भंडारी निवासी विवेक विहार, बापूनगर ने तहरीर दी। बताया कि बीते आठ अक्तूबर को उनका बेटा अंकित भंडारी घर पर था। आरोप है कि इस दौरान एक युवती के कहने पर जोहड़ी रोड से वंश, गांधी, लकी समेत 15-20 लड़के घर में घुस आए। आरोप है कि उन्होंने अंकित पर हमला किया और घर में भी तोड़फोड़ की। एसओ रावत ने बताया कि मामले में रविवार को मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...