संतकबीरनगर, मई 26 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। एक सप्ताह पूर्व कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के बड़गों में किराए के कमरे में युवक ने आत्महत्या कर लिया था। पुलिस को मौके से सुसाइड नोट मिला था। पीड़ित मां का आरोप है कि उसका बेटा गांव की एक युवती से बेहद प्रेम करता था। उसी युवती के उकसाने की वजह से बेटे ने आत्महत्या कर लिया। इसका जिक्र सुसाइड नोट में बेटे ने किया है। पुलिस ने युवती के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में केस दर्ज किया। बखिरा क्षेत्र के बघुआ की रहने वाली सुषमा देवी पत्नी फूलचंद का आरोप है कि वह सपरिवार कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के बड़गों में स्थित एक मकान में किराए पर कमरा लेकर रहती हैं। 15 मई 2025 को उसके परिवार में शादी थी। जिसमें शामिल होने के लिए गांव पर पूरे परिवार के साथ गई थी। शादी समारोह के बाद उसका बेटा नितेश कुमार स...