फिरोजाबाद, फरवरी 3 -- फिरोजाबाद। थाना फरिहा क्षेत्र निवासी युवती के पति को अश्लील मैसेज कर दो युवक परेशान कर रहे हैं। लड़की के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं। युवती की मां ने दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। थाना क्षेत्र निवासी एक युवती की दो दिसंबर 2024 को आगरा में शादी हुई है। फरिहा क्षेत्र निवासी लव मिश्रा पुत्र अवधेश निवासी कछियाना अपने साथी दोस्त सुमित पुत्र रामू निवासी खिड़की दरवाजा फरिहा के साथ लड़की के पति को परेशान कर रहा है। वह लोग युवती के पति को सोशल मीडिया आईडी पर मैसेज कर परेशान कर रहे हैं। युवती के फोटो सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर वायरल कर रहे हैं। पता चलने पर युवती की मां ने लव से बात की तो उसने कहा कि वह युवती को बदनाम करके छोड़ेगा। उसे आत्महत्या को मजबूर कर देगा। परेशान होकर युवती की मां 24 जनवरी को उसके घर गई। उसन...