सुल्तानपुर, अगस्त 7 -- गोसाईगंज, संवाददाता। गोसाईगंज थाना क्षेत्र के देवरार भटमई गांव की युवती की आत्महत्या मामले में डेढ़ महीने बाद नया मोड़ आ गया है। मृतका की बहन ने युवती के प्रेमी पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की विवेचना में जुट गई है। देवरार भटमई निवासी जीत नारायण की 22 वर्षीय पुत्री प्रियंका ने 15 जून की रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। घटना के बाद से परिजन गहरे सदमे में थे। अब मृतका की बहन माधुरी साहू ने प्रियंका के मोबाइल में मिले साक्ष्यों के आधार पर थाने में तहरीर दी है। तहरीर में बताया गया है कि प्रियंका बेंगलुरु में नौकरी करती थी और तीन जून को वह घर लौटी थी। उसका प्रेम संबंध जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के बेलगरा निवासी बुआ के लड़के विपिन कुमार से चल रहा था। आरोप है कि विपिन कुमा...