सहारनपुर, अप्रैल 11 -- सहारनपुर, बिहारीगढ़ बुधवार को बेहट थानाक्षेत्र के गांव जयतपुर कला में एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। जिसकी पहचान पुलिस ने बिहारीगढ़ थानाक्षेत्र के कोठड़ी चेतराम निवासी प्रीति के रूप में की थी। मामले में बुधवार देर रात थाना पुलिस ने युवती के पिता सुरेश पुत्र मोल्हू की तहरीर पर पांच लोगों के खिलाफ हत्या व एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। थाना प्रभारी जावेद खान ने बताया पूरा मामला प्रेम प्रसंग का है। प्रीति का बेहट क्षेत्र निवासी एक युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों जयतपुर कला स्थित बाग के खेत में मजदूरी करते थे। दोनो में किसी बात को लेकर अनबन चल रही थी, जिसे लेकर बुधवार को दोनों ने बाग में मिलने का समय रखा, लेकिन प्रेमी मिलने नही पहुंचा, जिससे नाराज होकर युवती ने गले में चुनरी का फंदा बनाकर...