रांची, मई 28 -- ओरमांझी, प्रतिनिधि। निजी अस्पताल के कॉल सेंटर में काम करनेवाली सुमन कुमारी आत्महत्या मामले में पुलिस ने टाटीसिलवे निवासी उषा लकड़ा को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया। पुलिस इस मामले सुमन के साथ लिविंग में रहनेवाले मुख्य आरोपी साजेद हनीफ को पहले ही जेल भेज चुकी है। ज्ञात हो कि 14 अप्रैल को हुटुप टीओपी के हुटुप गांव के पास कुमार लॉज में रहनेवाले साजेद हनीफ के साथ लिवइन में रहनेवाली सुमन कुमारी ने उसके ही रूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। आत्महत्या से पहले उसने एक सुसाइड नोट लिखा था जिसमें उसने उषा को विवाद होने का कारण बताया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...