रामपुर, अक्टूबर 8 -- दो दिन पहले ढकिया चौकी क्षेत्र में युवती के फांसी लगाकर आत्महत्या करने के मामले में पुलिस ने दो नामजद समेत तीन आरोपियों पर केस दर्ज किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई मृतका के पिता की तहरीर पर की है। आरोप यह भी है कि आरोपी उसकी बेटी को अगवा कर ले गए थे। पांच अक्टूबर को गांव रवानी पट्टी ऊधा निवासी हरि सिंह की बेटी कमलेश ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। इस मामले में पुलिस ने हरि सिंह की ओर से गांव रुस्तमपुर निवासी अनूप यादव, उसके भाई नवनीत और एक अज्ञात पर केस दर्ज किया है। हरि सिंह के अनुसार उसका पूरा परिवार मुरादाबाद हरथला स्थित फैक्ट्री में काम करता है। 4 अक्टूबर को आरोपी उसकी बेटी को वहां से बहला-फुसलाकर ले गए। परिवार के लोग उसे तलाश करते रहे। आरोप है कि अनूप ने उसकी बेटी को खू...