एटा, नवम्बर 6 -- युवती के आत्महत्या करने के मामले मंगेतर उसके ताऊ रिटायर लेखपाल, बिचौलिया सहित आठ आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पिता ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप लगाए है कि दहेज में कार न देने, बेटी को बदनाम करने की धमकी देने के चलते उसने फांसी लगाकर आत्महत्या की थी। थाना जसरथपुर के गांव अमृतपुर निवासी सुरेन्द्र सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि बेटी भावना की शादी लगभग दो साल पहले नगला देशी थाना बागवाला निवासी रवी पुत्र चरन सिंह से तय की थी। शादी तय होने के बाद दहेज में छह लाख रुपये भी दिए थे। शादी में बाइक देने की तय हुई थी। आरोप है कि आरोपी रवी, मां, बहन, ताऊ रिटायर लेखपाल अजब सिंह, ग्रीश, पुजारी, चरन सिंह निवासी नगला देशी थाना बागवाला, बिचौलिया प्रताप सिंह, निवासी कोयना थाना बागवाला ने शादी से पहले चार पहिया गाड...