हल्द्वानी, मार्च 12 -- भीमताल, संवाददाता। भीमताल निवासी युवती के खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने के मामले में चार दिन बाद पुलिस ने तीन आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया है। उन छेड़छाड़, मानसिक रूप से परेशान करने की धाराएं लगाई गई हैं। वहीं पुलिस पीड़िता के बयान लेने बरेली रवाना हो गई है। भीमताल में बीते रविवार को स्थानीय युवती ने खुद को आग लगा दी थी। उसे स्थानीय अस्पताल के बाद हल्द्वानी ले जाया गया। जहां से हालत गंभीर होने पर बरेली रेफर कर दिया। मामले में युवती के परिजनों की ओर से प्रकरण को संदिग्ध बताते हुए पुलिस को जांच के लिए शिकायती पत्र दिया गया। थानाध्यक्ष विमल मिश्रा ने बताया कि बुधवार को अन्नू पांडे, सूरज दुर्गापाल और कमल नौलिया पर धारा 74 बीएनसी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले में उन्हें तहरीर बुधवार को मिली है। पुलिस की एक टीम ...