छपरा, फरवरी 17 -- परसा। पुलिस ने थाना क्षेत्र के एक गांव से युवती के अपहरण के मामले में परिजन के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस ने तीन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी के परिजनों ने युवती को घर से भगाने का आरोप लगाया हैं। लिस छानबीन में जुट गई है। परसा के परसौना में 50 लीटर शराब जब्त परसा । पुलिस ने थाना क्षेत्र के परसौना में शराब धंधेबाज के खिलाफ छापेमारी की। एक धंधेबाज के यहां से प्लास्टिक के तीन पैकेट में रखे 50 लीटर देसी शराब जब्त किया। थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि धंधेबाज की पहचान कर ली गई है। धंधेबाज परसौना का सुरेश राय बताया गया । परसा पुलिस ने चार शराबियों को भेजा जेल परसा, । स्थानीय पुलिस ने अलग-अलग स्थान पर शराब के नशे में शोरगुल मचा रहे चार शराबियों को गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया...