प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 27 -- सांगीपुर। तीन दिन पहले सांगीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में आई बारात से पड़ोस की एक युवती का अपहरण करने में पुलिस ने विशेष समुदाय के तीन आरोपियों को गुरुवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मुख्य आरोपी सहित चार अब भी पुलिस की पहुंच से दूर हैं। अपहृत युवती के भाई ने गांव के अल्ताफ, अंसार, अफरोज, हैदर उर्फ राजू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। जांच के दौरान पुलिस ने तीन अन्य आरोपियों के शहबान, फातिमा और साहिन के नाम की बढ़ोत्तरी की। एसओ राजेन्द्र कुमार त्रिपाठी ने फातिमा, शहबान, साहिन को देऊम चौराहे के पास से गिरफ्तार किया है। शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगातार छापामारी कर रही हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...