रामपुर, जुलाई 3 -- थाना क्षेत्र के एक गांव से 18 वर्षीय युवती के लापता होने पर पीड़ित भाई की तहरीर पर पुलिस ने चाची और एक अज्ञात युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पीड़ित ने तहरीर में आरोप लगाया कि वह सैफनी काम सीखने गया था, लौटने पर बहन घर पर नहीं मिली। तलाश के बाद भी कोई सुराग नहीं मिला। उसने आरोप लगाया कि चाची ने ही एक युवक से मिलकर बहन को अगवा कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...