आरा, जुलाई 28 -- बिहिया। निज संवाददाता भोजपुर के बिहिया थाना क्षेत्र से विगत एक वर्ष पूर्व युवती को अगवा करने के मामले में पुलिस ने आरोपित युवक की मां को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष आदित्य कुमार ने बताया कि विगत एक वर्ष पूर्व शादी की नीयत से बहला-फुसलाकर अगवा की गयी युवती के मामले में बिहिया थाना क्षेत्र के खरौनी गांव निवासी व आरोपित आश नारायण साह की पत्नी बेबी देवी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। बता दें कि अपहरण मामले में चार लोगों के खिलाफ बिहिया थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी, जिसमें युवती व मुख्य आरोपित युवक अब तक बरामद नहीं हो सके हैं। हालांकि मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है। थानाध्यक्ष ने बताया कि युवती की बरामदगी व आरोपित युवक की गिरफ्तारी का पता लगाने में पुलिस जुटी है। ----- शराब बरामदगी माम...