बगहा, सितम्बर 13 -- मैनाटाड़। थाना के एक गांव से युवती का अपहरण कर लिया गया है। मामले में पिता के आवेदन पर आधा दर्जन लोगों को नामजद किया गया है। घटना दो सितंबर की है। आरोप है कि उसकी बेटी शौच के लिए निकली थी। उसी समय वेदी राम बहला-फुसलाकर अपहरण कर लिया। पूछताछ करने के दौरान सिकंदर राम, बिहारी राम, लालमन राम, फुलमती देवी और धनराज राम मारपीट पर उतारू हो गए। थानाध्यक्ष शंभू शरण गुप्ता ने बताया कि केस दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...