बहराइच, सितम्बर 19 -- दो समुदाय के बीच का मामला होने से गांव में आक्रोश पूछताछ पर युवती के अपहर्ता के परिजनों ने दी जानमाल की धमकी बहराइच, संवाददाता। एक युवती के अपहरण मामले में पीड़िता मां ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। युवती के परिजन लोक लाज के भय से मामले को छिपाए तलाश कर रहे थे। अपहर्ता की जानकारी पर जब उसके परिजनों से मां ने शिकायत की तो उसे जान माल की धमकी दे मारने को दौड़ा लिया गया। हुजूरपुर थाने के एक गांव निवासनी 19 वर्षीय युवती का नौ सितम्बर को उस समय अपहरण हो गया। जब वह घर से खेत गई थी। काफी समय बीतने पर जब वह घर नही आई। तो परिजनों ने उसकी तलाश की।सभी संभावित जगहो पर तलाश में युवती का पता नही चला। इसी दौरान जानकारी मिली कि गांव के ही प्रमोद के साथ युवती दिखाई दी थी। तबसे न तो युवती का पता चला। प्रमोद भी गांव से गायब है। यु...