सीवान, दिसम्बर 22 -- गोपालपुर, निज संवाददाता। हुसैनगंज थाना क्षेत्र के छाता धोबी टोला से एक युवती को गांव के हो युवक द्वारा अपहरण कर लिए जाने का मामला सामने आया है। अपहृत युवती के पिता ने इस मामले में हुसैनगंज थाने में आवेदन के माध्यम से बताया कि उनकी पुत्री की शादी दो माह बाद तय हो गई है। इसी बीच गांव का ही रहने वाला एक युवक उनकी पुत्री को गलत नीयत से बहलाता फुसलाता रहता था। अक्सर युवक द्वारा युवती को रास्ता चलते परेशान किया करता था। युवती के पिता द्वारा कई दफा इस बाबत समझाया गया किन्तु युवक ने अपनी आदत नहीं सुधारी। 18 दिसंबर युवक ने उस युवतीको बहला फुसलाकर घर से बाहर बुलवाया और गलत नीयत से उसका अपहरण कर किसी अज्ञात स्थान पर लेकर चला गया। युवती के परिजनों द्वारा काफी खोजबीन की गई किंतु कुछ पता नहीं चला। युवती के पिता का कहना है कि युवती ...