जौनपुर, जुलाई 15 -- खुटहन, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के एक गांव में एक सप्ताह पहले युवती के गायब हो जाने के मामले में पुलिस ने उसकी मौसी की तरफ से दी गई तहरीर के आधार पर नामजद एक युवक के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। गांव निवासी युवती की मौसी ने तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उसके बहन की 18 वर्षीय पुत्री उसके घर रहती थी। सधनपुर गांव निवासी सचिन का अक्सर आना जाना था। वह सात जून की रात उसे बहला फुसलाकर भगा ले गया। काफी खोजबीन की लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चला। आशंकवश सचिन के घर पता करने गई तो वह भी घर से गायब है। आरोप है कि सचिन फोन पर युवती से अक्सर बातचीत करता था। युवती अपने साथ 30 हजार रुपये नगदी और तीन थान आभूषण भी ले गई है। आरोप के आधार पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ अपहरण सहित विभिन्न धाराओं में केस दर...