रामपुर, जुलाई 12 -- नगर के मोहल्ला भूबरा निवासी बब्बू सिंह ने स्वार कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि बीते 10 जुलाई को उसकी बेटी को थाना अजीमनगर क्षेत्र के ग्राम खण्डिया निवासी अरुण अपने भाई अजय, मुरादाबाद के थाना मुंडापांडे क्षेत्र के ग्राम बरवाला निवासी मौसेरे भाई विपिन और थाना टांडा के मोहल्ला सराबा निवासी गौरव की मदद से बहला-फुसलाकर कार में डालकर अपहरण कर ले गया। बब्बू सिंह ने बताया कि उसकी बेटी घर के बाहर किसी काम से निकली थी तभी अरुण अपने साथियों के साथ वहां पहुंचा। चारों युवकों ने पहले तो उसकी बेटी को बातचीत में उलझाया और फिर बहला-फुसलाकर उसे कार में बैठा लिया। परिवार के लोग जब तक कुछ समझ पाते आरोपी युवती को लेकर फरार हो गए। परिजनों ने अपने स्तर से काफी तलाश की लेकिन युवती का कोई सुराग नहीं लगा। अंततः बब्बू सिंह ने घटना की सू...