जौनपुर, सितम्बर 27 -- केराकत, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के एक गांव की युवती के अपहरण की सूचना के तीन घंटे के बाद पुलिस टीम ने युवती को बरामद कर लिया। वहीं अपहरणकर्ता फरार हो गया। पुलिस आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश कर रही है। थानाध्यक्ष त्रिवेणी सिंह ने बताया कि युवती की मां ने शुक्रवार की शाम को सूचना दी कि उसकी पुत्री को गांव का एक युवक जबरदस्ती अपहरण कर लिया है। इसके पूर्व उक्त युवक ने कई बार अपहरण करने की धमकी दी थी। सूचना पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर टीम बनाकर छानबीन शुरू की। कुछ देर बाद ही युवती को सिहौली चौराहे के पास से बरामद कर लिया जबकि अपहरणकर्ता फरार हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...