पीलीभीत, अगस्त 8 -- गुरूवार रात 10 बजे एक युवती ने एएसपी को फोन पर सूचना दे दी कि शहर की सुभाष नगर कॉलोनी में दूसरे समुदाय के दो युवकों ने उसको घर में बंधक बनाकर रख रखा है। एएसपी ने मामले की जानकारी सीओ सिटी और कोतवाली पुलिस को दी। सूचना मिलने पर सीओ सिटी दीपक चतुर्वेदी,प्रभारी निरीक्षक कोतवाली राजीव कुमार सिंह,प्रभारी निरीक्षक महिला थाना रीना सिंह पुलिस फोर्स के साथ सुभाष नगर कॉलोनी में पहुंच गई। वहां पुलिस ने युवती का घर खोजा। पुलिस जब युवती के घर पर पहुंची तो युवती और उसके परिजन मिल गए। परिजनों ने पुलिस को बताया कि युवती का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है। उसका उपचार भी चल रहा है। युवती आए दिन इस तरह की हरकत करती रहती है। जिसके बाद पुलिस ने युवती के बयान रिकार्ड किए। किसी तरह का मामला न होने के बाद ही पुलिस अफसरों ने राहत की सांस ली।

हिंदी ...