जामताड़ा, जुलाई 4 -- युवती के अपहरण का मामला दर्ज,छानबीन में जुटी पुलिस नारायणपुर। प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के नेनामारनी गांव की एक युवती के अपहरण को लेकर नारायणपुर थाना में मामला दर्ज कराया गया है। इस संबंध में अपहृत लड़की के पिता नमी राय ने नारायणपुर थाना में लिखित शिकायत दिया है। जिसके आधार पर नारायणपुर थाना कांड संख्या- 79/25 के तहत मामला दर्ज किया गया है। यह घटना 24 जून की बताई जा रही है। आवेदन के अनुसार 24 जून की सुबह करीब आठ बजे उनकी बेटी परीक्षा देने के लिए जामताड़ा के उदलबनी गई हुई थी। परीक्षा देकर वापस आने के क्रम में नारायणपुर के जंगलपुर बिजली ऑफिस के पास पहले से घात लगाए नेनामारनी गांव के ही नशीम अंसारी (उम्र करीब 25वर्ष) एवं अज्ञात पांच लोग जबरन उसे गाड़ी में बैठाकर अपहरण कर फरार हो गया। इधर मामला दर्ज कर पुलिस घटना की छानबीन कर उद...