बागपत, जून 21 -- कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से युवती के अपहरण के मामले में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शुक्रवार को उसे न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। करीब दो सप्ताह पूर्व कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से एक युवती लापता हो गई थी। परिजनों ने गुरुग्राम के युवक असरु पर अपहरण का आरोप लगाते हुए पुलिस में तहरीर दी थी। मामले में पुलिस ने अपहरण की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी। 17 जून को पुलिस ने युवती को गुरुग्राम से बरामद कर लिया था, लेकिन आरोपी मौके से फरार हो गया था। लंबे प्रयासों के बाद शुक्रवार को पुलिस ने आरोपी असरु पुत्र यामीन, निवासी गांव फलैन्डी गुरुग्राम को गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली प्रभारी कैलाश चंद ने बताया कि आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में ज...