कोडरमा, दिसम्बर 24 -- मरकच्चो, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के सिमरिया पंचायत से एक 17 वर्षीय युवती के गायब होने का मामला सामने आया है। इस संबंध में युवती की मां ने मरकच्चो थाना में आवेदन देकर सिमरिया निवासी सरोज साव पर यौन शोषण की नीयत से बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाया है। दिए गए आवेदन में महिला ने बताया है कि 18 दिसंबर को उनकी पुत्री मरकच्चो प्रखंड चौक स्थित एक सिलाई सेंटर जाने की बात कहकर घर से निकली थी, लेकिन देर रात तक घर वापस नहीं लौटी। परिजनों द्वारा काफी खोजबीन किए जाने के बावजूद उसका कहीं कोई सुराग नहीं मिल सका। महिला के अनुसार 21 दिसंबर को उन्हें जानकारी मिली कि सिमरिया निवासी सरोज साव उनकी पुत्री को यौन शोषण की नीयत से बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया है। जब इस संबंध में उन्होंने आरोपी के पिता त्रिवेणी साव से बात की, तो ...