लखनऊ, नवम्बर 9 -- राजधानी लखनऊ के बीबीडी क्षेत्र में एक युवक की मानसिक कमजोरी का फायदा उठाकर झांसी की युवती ने घर तक पहुंच बना ली। शादी का झांसा देकर युवक और उसकी मां का भरोसा जीत लिया। युवती ने युवक की मां के खाते से एक करोड़ रुपये पार कर दिए। आरोप है कि युवती ने बैंक लॉकर से लाखों के रुपये के जेवर, कीमती बर्तन भी चोरी कर ले गई। पीड़ित और उसकी मां केा जब इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने माथा पकड़ लिया। दोनों ने युवती से पूछताछ की तो मां-बेटे की पिटाई कर दी। अब दोनों को जान से मारने की धमकी दे रही है। बुजुर्ग पीड़िता ने बीबीडी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। रॉयल एन्क्लेव अपार्टमेंट निवासी बुजुर्ग मधु जैन के मुताबिक एक जनवरी को मानसिक रूप से कमजोर बेटे अमित कुमार की मुलाकात झांसी के अंतिया तालाब निवासी मधु खरे नाम की युवती से हुई थी। आरोप है क...