एटा, फरवरी 12 -- युवती के अधजला शव मिलने के मामले में तरह-तरह की चर्चाएं है। युवती की हत्या को लेकर ऑनरकिलिंग की भी चर्चा है। युवती के घरवाले भी पहचान को आगे नहीं आ रहे हैं। दूसरे दिन भी युवती के शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। थाना जैथरा के गांव मोहनपुर निवासी एवरन सिंह मंगलवार शाम को खेत पर गए थे। उनकी नजर खेत पर अधजले पड़े युवती के शव पर पड़ी थी। शव को देख अन्य ग्रामीण भी पहुंच गए थे। जानकारी पर एएसपी, सीओ, जैथरा पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया था। काफी देर तक शव शिनाख्त के प्रयास किए। शव की पहचान नहीं होने के बाद पोस्टमार्टम गृह भेजा गया था। आशंका जताई जा रही है कि पहचान छिपाने के लिए युवती का शव जलाया गया है। आधा शरीर ही जल पाया है। जिस तरीके से युवती का शव मिला है उससे आशंका जताई जा रही है कि एक दिन पहले युवती की हत्या हुई है। शव भ...