रुद्रपुर, नवम्बर 8 -- किच्छा, संवाददाता। लालपुर में ओडिशा की युवती की हत्या के मामले में पुलिस ने दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। बीते मंगलवार को लालपुर निवासी अमित ने अपने मकान में किराए पर रहने वाली ओडिशा की युवती के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया था। विरोध करने पर आरोपी अमित ने युवती की चादर से गला घोटकर हत्या कर दी थी। इसके बाद वह अपने भाई सुमित के साथ शव को चादर में लपेटकर बड़ौर नदी में फेंक आया था। पुलिस ने मुख्य आरोपी अमित को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। एसएसआई राजेन्द्र प्रसाद के अनुसार, शुक्रवार को आरोपी सुमित रामपुर उत्तर प्रदेश भागने की कोशिश कर रहा था, तभी पुलिस ने उसे ग्राम मेहराया, लालपुर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में सुमित ने बताया कि उसने अपने ...