निज संवाददाता, मार्च 12 -- बिहार के जहानाबाद जिले के मखदुमपुर में एक अज्ञात युवती की अधजली लाश मिलने से सनसनी फैल गई। विशुनगंज थाना क्षेत्र के लौहगढ के निकट बुधवार को एक अज्ञात युवती का शव बरामद किया गया। उसकी उम्र 18 से 20 साल के बीच बताई जा रही है। उसकी गला दबाकर हत्या करने के बाद शव पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने की आशंका जताई जा रही है। सुबह ग्रामीणों ने सड़क किनारे झाड़ी में शव को पड़ा देखा। सूचना मिलते ही आसपास के गांव के बड़ी संख्या में लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। लोगों ने इसकी सूचना विशुनगंज थाना और बराबर थाने को दी। दोनों थानों की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए जहानाबाद भेजा। आशंका जताई जा रही है कि युवती की हत्या दूसरी जगह की गई और साक्ष्य मिटाने के उदेश्य से यहां लाकर शव को पेट्रोल छिड़कर जलाया गया। हाल...