फर्रुखाबाद कन्नौज, मई 5 -- कायमगंज, संवाददाता। सुभानपुर गांव के करौंदे के बाग में शनिवार को मिले युवती के कंकाल मामले में पुलिस की जांच तेज हो गई है। अभी तक युवती की पहचान नहीं हो सकी है, जिससे रहस्य और गहराता जा रहा है। पुलिस ने डीसीआरवी के माध्यम से पड़ोसी जनपदों कासगंज, एटा, बदायूं, शाहजहांपुर, हरदोई, कन्नौज और मैनपुरी में भी सूचना भेजी है, ताकि पहचान हो सके। पुलिस के अनुसार, युवती का शव अत्याधिक सड़न की स्थिति में था, जिससे यह साफ संकेत मिलते हैं कि शव कई दिनों पुराना है। शव के पास मिले काले रंग की पजामी और अंडरगारमेंट्स से संकेत मिल रहे हैं कि शव को बाग में लाकर फेंका गया होगा। घटनास्थल से थोड़ी दूरी पर बाल और सूखा खून भी बरामद हुआ, जिससे हत्या को सुनियोजित माना जा रहा है। पुलिस इस बात पर भी फोकस कर रही की कही इसमें लोकल संदिग्धों का...