अमरोहा, दिसम्बर 20 -- गजरौला। युवती की हत्या के आरोप में फरार चल रहे आरोपी के घर की कुर्की होगी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपी अभी तक न तो कोर्ट में हाजिर हुआ है और न ही पुलिस गिरफ्तार कर सकी है। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के गांव खुंगावली के जंगल में बीती तीन अगस्त को एक युवती का शव पेड़ पर फांसी के फंदे से लटका मिला था। पोस्टमार्टम में उसकी हत्या कर शव को फंदे पर लटकाने की पुष्टि हुई थी। जांच के बाद पुलिस ने युवती के प्रेमी व उसके पिता समेत चार लोगों के खिलाफ हत्या के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की थी। आरोपी प्रेमी व दो आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने चालान कर दिया था। लेकिन आरोपी प्रेमी के पिता नन्हू उर्फ नन्हुआ निवासी गांव करनखाल थाना हसनपुर को अभी तक न तो पुलिस गिरफ्तार कर सकी है और न ही वह कोर्ट में हाजिर हुआ है। ...