गोपालगंज, अप्रैल 27 -- हिन्दुस्तान फॉलोअप - चौकीदार के बयान पर थाने में दर्ज हुई षड्यंत्र रचकर युवती की हत्या किए जाने की प्राथमिकी - कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही है पूछताछ, जल्द होगा मामले का खुलासा फोटो नंबर 24:- गत शुक्रवार को बरौली के बखरोर जद्दी गांव स्थित एक झाड़ी में युवती का शव मिलने के बाद जांच करती एफएसएल व पुलिस अधिकारियों की टीम । बरौली,एक संवाददाता। स्थानीय थाने के बखरोर जद्दी गांव की युवती की हत्या अज्ञात अपराधियों ने साजिश रचकर की थी व साक्ष्य छुपाने की नीयत से झाड़ी में फेंक दिया गया था। चौकीदार के बयान पर थाने में दर्ज की गई प्राथमिकी के बाद मामले का खुलासा हुआ है। इस मामले में पुलिस कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने में जुट गई है। विश्वस्त सूत्रों के अनुसार संदिग्धों से पूछताछ के दौरान कई अहम जानक...