बेगुसराय, नवम्बर 17 -- बेगूसराय/मटिहानी, हिन्दुस्तान टीम। मटिहानी थाना अंतर्गत नगर निगम के वार्ड नंबर 18 सिहमा गिरि टोला स्थित पानी भरे गड्ढे में सोमवार को 25 वर्षीया अज्ञात महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतका के दोनों पैर रस्सी से बंधे हुए थे। कमर में भी रस्सी बंधी थी। इससे स्पष्ट हो रहा था कि उक्त महिला की हत्या कर शव को बोरे में बंद कर उक्त स्थान पर पानी भरे गड्ढे में फेंक दिया है। स्थानीय ग्रामीणों ने दुर्गा मंदिर के पीछे स्थित मरगंग में शव को देखकर तत्काल इसकी सूचना मटिहानी थाने की पुलिस को दी। थानाध्यक्ष संजीव कुमार पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे। पाया गया कि महिला के शव का निचला हिस्सा प्लास्टिक की बोरी में बंद था। इससे आशंका जाहिर की जा रही है कि कहीं और उक्त महिला की हत्या कर पुलिस को गुमराह करने के लिए शव यहां फें...