बागपत, जनवरी 22 -- बागपत। बागपत कोतवाली क्षेत्र के बाघू गांव के बाहर गुरुवार सुबह अज्ञात युवती का शव बिटौड़े में जलता मिला। ग्रामीणों को जैसे ही घटना का पता चला, तो पुलिस को सूचना दी । मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। सूचना पर पहुंचे एसपी और एएसपी ने ग्रामीणों से घटना की जानकारी ली। एसपी के निर्देश पर पुलिस की तीन टीमें घटना के खुलासे के प्रयासों में लग गई है। बाघू गांव के बाहर काफी ग्रामीणों ने उपलो के बिटौड़े रखे हुए हैं। यहीं पास से दिल्ली-देहरादून इकॉनोमिक कॉरिडोर भी गुजर रहा है। गुरुवार सुबह लोग नींद से जागे, तो उन्हें गांव के बाहर बिटौड़े में आग लगे होने की सूचना मिली। ग्रामीण मौके पर पहुंचे, तो उसमें युवती का शव जलता दिखा। बिटौड़े के पास महिला के सैंडल और अन्य सामान भी पड़ा मिला। ग...