सहारनपुर, नवम्बर 11 -- थाना मिर्जापुर क्षेत्र में एक युवती की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। परिजनों ने बिना किसी कार्रवाई के शव का अंतिम संस्कार कर दिया। भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष की शिकायत पर एसएसपी ने मामले की जांच सीओ बेहट को सौंप दी है। चर्चा है कि दुष्कर्म और ब्लेकमेलिंग से आहत होकर युवती ने आत्महत्या की है। मिर्जापुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती की सोमवार देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बिना ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया। मंगलवार को इस मामले में भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष सन्नी गौतम ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र सौंपा। इसमें आरोप लगाया कि कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले दूसरे वर्ग के दो सगे भाई पिछले काफी समय से युवती को ब्लैकमेल कर रहे थे। अपने फार्म हाउस पर बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म भी किया। ...