बरेली, जनवरी 16 -- शाही, संवाददाता। गांव दौली जवाहरलाल निवासी आरती (19) पुत्री सोमपाल की मंगलवार रात में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। परिजनों ने रात में ही शव को ठिकाने लगा दिया। युवती की मौत को लेकर चर्चाएं बुधवार को क्षेत्र में होने लगीं। किसी ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर सीओ मीरगंज व थाना प्रभारी फोर्स के साथ गांव पहुंच गए। पुलिस को जानकारी होने की भनक लगने पर परिजन घर से फरार हो गए। पुलिस ने गांव के लोगों से पूछताछ की। सीओ और पुलिस ने श्मशान भूमि की जांच की। पुलिस को श्मशान भूमि में युवती के अंतिम संस्कार करने के साक्ष्य नहीं मिले। दौली जवाहर लाल के मजरा गौटिया निवासी चौकीदार सूरज पाल की तहरीर पर पुलिस ने गुरुवार शाम मृतका के पिता रामपाल, मां माया देवी, भाई विक्की, गौरव व अंकित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। चौकीदार द्वारा ...