सहारनपुर, नवम्बर 17 -- थाना मिर्जापुर क्षेत्र के बादशाहीबाग गांव में कई दिन पहले हुई 19 वर्षीय वंशिका की संदिग्ध मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है। परिजनों ने अब अज्ञात व्यक्ति पर गम्भीर आरोप लगाते हुए रिर्पोट दर्ज करायी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। परिजनों के अनुसार 10 नवंबर की रात वंशिका की अचानक तबीयत बिगड़ गई। परिजन उसे इलाज के लिए डॉक्टर के पास ले जा रहे थे लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद 16 नवंबर को परिजन थाने पहुंचे और बताया कि उन्हें बाद में जानकारी मिली कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने युवती को अपशब्द कहे थे, जिससे मानसिक तौर पर आहत होकर उसने जहरीला पदार्थ खा लिया, जिसके कारण उसकी मौत हो गई। तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिर्पोट दर्ज कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...